Surendra Landmark
Near Ashima Mall, Bhopal

Call Us
9893-086-699

Read Our Blog

बेस्ट हॉस्पिटल इन भोपाल नेत्रिका नेत्रालय

बेस्ट हॉस्पिटल इन भोपाल नेत्रिका नेत्रालय

बेस्ट हॉस्पिटल इन भोपाल नेत्रिका नेत्रालय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जो कि समर्पित है मरीजों की केयर और आंखों के बेहतर इलाज के लिए नेत्रिका नेत्रालय में वह सभी अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय कंपनी की मशीन है जिससे आंखों का इलाज बेहतर तरीके से हो सके। हम कर रहे हैं आंखों का इलाज और भी बेहतर तरीके से जिससे मरीजों की परेशानी कम से कम हो और इलाज मिले विश्व स्तर का। हमारा हॉस्पिटल छोटा जरूर है लेकिन इसके कारण हम प्रत्येक मरीज को ज्यादा ध्यान दे पाते हैं

हम वचनबद्ध हैं कि लोगों को भोपाल में ही विश्वस्तरीय सुविधा देंगे वह भी वहन करने योग्य रेट पर जिससे मरीजों पर अतिरिक्त भार न पड़े, हमारे यंहा योग्य एवं प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम है, जो हमेशाआंखों के बेहतर इलाज के लिए कटिबद्ध है।

स्पेशलिस्ट सुविधाएं
मोतियाबिंद (Cataract)
रेटीना एवं युविया (Retina & Uveia)
ग्लकोमा (Glaucoma)
ऑकुलोप्लास्टिक(Oculoplastic)
स्क्विंट(Squint)

गुलाब जल आँखों में डालना कितना सही है?

गुलाब जल आँखों में डालना कितना सही है?

गुलाब जल जो बाजार में उपलब्ध होता है उसमे बहुत सारे दूसरे पदार्थ एवं पिजर्वेटिव मिले होते हैंI  जो की आँखों को नुकशान पहुंचा सकते हैं, यदि घर पर बना गुलाब जल है तो उसका उपयोग कर सकते है वसर्ते आप को कोई एलर्जी न हो I 

 जिनकी आँखों में किसी भी प्रकार की एलर्जी  है वह गुलाब जल का प्रयोग करें I

 जिनको आँखों में  सूखा-पन ( ड्रायनेस ) की  समस्या हो वह भी गुलाब जल का प्रयोग न करें क्योकि गुलाब जल में उपस्थित दूसरे पदार्थ आँखों में उपस्थित आंसू की ग्रन्थिओ को नुकशान पहुंचते है जिससे आँखों में सूखा पन ओर बढ़ जाता है I

 आँखों में कोई चोट लगने की स्थिति में भी गुलाब जल का प्रयोग ना करें क्योकि गुलाब जल कोई एंटीबायोटिक नहीं है अतः यह चोट  वाली आँख में इन्फेक्शन का खतरा बड़ा सकता  है I 

आँखों के आंसू का आपने एक pH होता हे पर गुलाब जल का कोई फिक्स pH नहीं होता, अतः  गुलाब जल डालने से आँखों का pH का disturb हो जायेगा जिसके कारण आँखों में जलन, खुजली, लालपन, पानी आना हो सकता है।

 इसलिए गुलाब जल का आँखों में डालना नुकसानदायक हो सकता है 

क्या हमें रोज हमारी आँखे धोना चाहिए !

क्या हमें रोज हमारी आँखे धोना चाहिए !

सामान्यतः लोग अपने परिवार के वरिष्ठ लोगो की बात सुनकर प्रतिदिन या दिन में कई बार अपनी आंखे धोते हैं 

बार -बार आंखे धोने के पीछे लोगो का ये सोचना है की आँखे धोने से आँखों की गंदगी और कीचड़ बाहर निकल जाती है और वे ताजगी महसूस करते हैं 

पर सच्चाई यह है की आँखों का अपना सफाई सिस्टम होता है जो  हर बार पालक झपकने से साथ  ही आँखों की सफाई होती है  अतः अतिरिक्त सफाई की जरुरत नहीं होती 

आँख धोने की नुकसान-

1 - आंसू आँख  की सतह है लिए अनुकूल (अच्छे) होते है जिसमे आँखों के अनुकूल pH , अच्छे  बैक्टीरिया  एवं विशेष तत्व होते है जिससे आंसू जल्दी वाष्पीकृत (हवा में सुख जाना) नहीं होते और आँखों की नमी  को लम्वे समय तक बनाये रखते हैं धोने से ये सब हट जायेंगे ।

2 - साधारण पानी में कई प्रकार के बैक्टीरिया , फंगस  एवं  पैरासाइट होते है जो की आँखों को नुकसान पंहुचा  सकते है। 

3 - पानी में क्लोरीन होती है जो की आँखों के लिए ठीक नहीं है ।

4 - पानी में कई प्रकार की कीटनाशक या दूसरे केमिकल मिले हो सकते हैं ।

5 - RO  के पानी से भी नहीं धोना चाहिए क्योकि यह पानी भी आंसू के बराबर नहीं है ।

आंखे कब धोना चाहिए- जब आँख के अंदर कुछ चला जाये तब  साफ पीने के पानी से धोना चाहिए, रोज नहीं   

Vision eyeglass

If you Have Any Questions Call Us On (+91) 9893 086 699

Get an Appointment

Please fill in the form below!