गुलाब जल जो बाजार में उपलब्ध होता है उसमे बहुत सारे दूसरे पदार्थ एवं पिजर्वेटिव मिले होते हैंI जो की आँखों को नुकशान पहुंचा सकते हैं, यदि घर पर बना गुलाब जल है तो उसका उपयोग कर सकते है वसर्ते आप को कोई एलर्जी न हो I
जिनकी आँखों में किसी भी प्रकार की एलर्जी है वह गुलाब जल का प्रयोग न करें I
जिनको आँखों में सूखा-पन ( ड्रायनेस ) की समस्या हो वह भी गुलाब जल का प्रयोग न करें क्योकि गुलाब जल में उपस्थित दूसरे पदार्थ आँखों में उपस्थित आंसू की ग्रन्थिओ को नुकशान पहुंचते है जिससे आँखों में सूखा पन ओर बढ़ जाता है I
आँखों में कोई चोट लगने की स्थिति में भी गुलाब जल का प्रयोग ना करें क्योकि गुलाब जल कोई एंटीबायोटिक नहीं है अतः यह चोट वाली आँख में इन्फेक्शन का खतरा बड़ा सकता है I
आँखों के आंसू का आपने एक pH होता हे पर गुलाब जल का कोई फिक्स pH नहीं होता, अतः गुलाब जल डालने से आँखों का pH का disturb हो जायेगा जिसके कारण आँखों में जलन, खुजली, लालपन, पानी आना हो सकता है।
इसलिए गुलाब जल का आँखों में डालना नुकसानदायक हो सकता है