मेरा नाम सूरज यादव है. में सिवनी बानापुरा रहता हूँ. मेरी दाहिनी आँख में खून उतर आया था जिसके कारण मेरी दाहिनी आँख में दिखाई देना बहुत कम हो गया था और तिरछा पन भी आगया था. जिसके कारण में बहुत चिंतित था और परेशान भी, मेने बहुत सारे eye डॉक्टर और रेटिना विशेषज्ञ को दिखाया इंदौर नागपुर भोपाल में लेकिन किसी भी डॉक्टर ने संतुष्ट एवं जबाबदारी भरा उत्तर नहीं दिया, जिससे में और depress हो गया, तभी मेरे शाडू भाई नरेंद्र ने मुझे नेत्रिका नेत्रालय के रेटिना विशेषज्ञ डॉ विनीत गौर के बारे में बताया और में उन से मिला और अपनी आँख की प्रॉब्लम के बारे discuss किया, उन्होंने मेरी आँख की सोनोग्रफी कराई फिर मुझे विश्वास दिलाया की सब कुछ अच्छा होगा, मेरी रेटिना सर्जरी हुयी, आपरेशन के एक हफ्ते बाद मेरी दाहिनी आँख की रोशनी धीरे-धीरे बढ़ने लगी और एक महीने में पूरी रौशनी आ गयी और आँखों का तिरछा पन भी ठीक हो गया, अब में एक दम ठीक हूँ और अपने सभी काम ठीक से कर पा रहा हूँ, मैं और मेरा परिवार नेत्रिका नेत्रालय और डॉ विनीत गौर का सहृदय धन्यबाद करते हैं.